भारत सरकार द्वारा 1 दिसंबर, 2017 को राष्ट्रीय पोषण मिशन (NNM) के आरंभ की मंजूरी प्रदान की, जिसे 1 जनवरी, 2018 से शुरू किया गया। इसकी स्थापना के लिए नीति आयोग की
मिशन का लक्ष्यः इस मिशन के तहत प्रतिवर्ष बौनापन (स्टंटिंग) या अल्पविकास, अल्पपोषण और जन्म के समय अल्पभार वाले बच्चों में 2 प्रतिशत और एनीमिया में 3 प्रतिशत तक कमी लाने का लक्ष्य तय किया गया है।
मिशन की विशेषताएं: NNM एक शीर्षस्थ संस्था है, जो मिशन की निगरानी, पर्यवेक्षण एवं लक्ष्यों को निर्धारित करेगा तथा पोषण संबंधी हस्तक्षेपों को निर्देशित करने के साथ ही साथ कुपोषण के तहत योगदान करने वाली विभिन्न योजनाओं की मैपिंग करेगा।
राष्ट्रीय पोषण माह
|