राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम

राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत एक केन्द्र प्रायोजित योजना है।

  • उद्देश्यः कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुष्ठ रोग के मामलों का प्रारंभिक चरण पर पाता लगाना और पूरा उपचार निःशुल्क प्रदान करना करना है, ताकि प्रभावित लोगों में ग्रेड-II विकलांगता (जी2डी) होने को रोका जा सके।
  • लक्ष्यः इसका लक्ष्य वैश्विक कुष्ठ रोग कार्यनीति 2016-20 द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप प्रति मिलियन जनसंख्या में जी2डी को कम करके 1 प्रति मिलियन जनसंख्या करना और बच्चों के नए मामलों को शून्य जी2डी करना है।