राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) का एक स्वायत्त संस्थान, राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए शीर्ष संस्थान है। भारत सरकार ने 25 वर्ष पुराने सौर ऊर्जा केन्द्र (एसईसी) को सितम्बर 2013 में एक स्वायत्त संस्थान के रूप में परिवर्तित किया, ताकि राष्ट्रीय सौर मिशन के कार्यान्वयन और अनुसंधान, प्रौद्योगिकी तथा अन्य संगत कार्यों में समन्वयन में एमएनआरई की सहायता हो सके।