एनर्जी एफि़शिएंसी सर्विसेज लिमिटेड

इसे ऊर्जा मंत्रालय के अधीन स्थापित किया गया था, जो चार राष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों NTPC लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC), ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (Rural Electrification Corporation-REC) और पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (POWERGRID) का एक संयुक्त उपक्रम है।

  • इसका उद्देश्य कुशल और परिवर्तनकारी समाधानों द्वारा बाजार तक पहुंच बनाकर सभी हितधारकों को सफलता प्राप्त करने में मदद करना है।