यह भारत में विद्युत के भौतिक वितरण, नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाण-पत्र और ऊर्जा बचत प्रमाण-पत्र के लिये एक राष्ट्रव्यापी, स्वचालित व्यापार मंच प्रदान करने वाला पहला और सबसे बड़ा ऊर्जा एक्सचेंज है। यह केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) द्वारा अनुमोदित और विनियमित है तथा वर्ष 2008 से कार्यरत है।
उद्देश्यः उपभोक्ताओं की सतत और वहनीय ऊर्जा तक पहुंच स्थापित करता है तथा पारदर्शी और कुशल ऊर्जा बाजार स्थापित करके उन्हें प्रौद्योगिकी और नवाचार से सम्बन्धित लाभ प्रदान करता है।