7 दिसंबर, 2021 को नासा ने फ्लोरिडा के केप कैनेवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से ‘स्पेस टेस्ट प्रोग्राम सैटेलाइट-6’ (STPSat-6) को प्रक्षेपित किया। एसटीपीसैट-6 को पृथ्वी से 35,000 किमी. की ऊंचाई पर ‘भू-तुल्यकालिक कक्षा’ (Geosynchronous Orbit) में स्थापित किया जाएगा।
मुख्य बिंदुः एसटीपीसैट-6 लेजर कम्युनिकेशंस रिले डिमॉन्स्ट्रेशन (Laser Communications Relay Demonstration – LCRD)) नामक नई संचार प्रणाली के परीक्षण उपकरण से लैस है।