मेटावर्स: द नेक्स्ट जेनरेशन इंटरनेट

दिसम्बर, 2021 में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ‘मेटावर्स’ तकनीक की चर्चा की, जो सोशल मीडिया नेटवर्क के साथ वर्तमान संचार के तरीके को बदल देगा। इसे भविष्य की परिवर्तनकारी तकनीक माना जा रहा है।

मुख्य बिंदुः वर्तमान में फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कम्पनियां इस तकनीक पर कार्य कर रही हैं। मेटावर्स, मोबाइल इंटरनेट को प्रतिस्थापित करने वाली तकनीक मानी जा रही है।

  • लोग अभी इंटरनेट में जो भी कुछ कर सकते हैं, मेटावर्स के माध्यम से लोग उससे कहीं अधिक कर सकेंगे। इसके जरिये लोग वास्तविक समय में (real-time) दूर बैठकर ही किसी दूसरी जगह आभासी रूप से उपस्थित हो सकते हैं, अपने दोस्तों के साथ नृत्य कर सकते हैं, घूम सकते हैं।

मेटावर्स

मेटावर्स एक प्रकार का डिजिटल स्पेस है जो मिश्रित वास्तविकता (mixed reality) का ही उन्नत रूप है।

  • वर्तमान समय में मिश्रित वास्तविकता, संवर्धित वास्तविकता (augmented reality) और आभासी वास्तविकता (virtual reality) रोजमर्रा के तकनीकी उत्पादों में तेजी से आम होते जा रहे हैं।
  • मेटावर्स के लिए विभिन्न हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, चिप आदि सामग्री की आवश्यकता होगी, जिसके निर्माण के लिए विभिन्न कंपनियों की आवश्यकता होती है।
  • मेटावर्स के सम्पूर्ण उपयोग के लिए बुनियादी ढांचे की भी वर्तमान में कमी है और इंटरनेट का वर्तमान स्वरूप इसके अनुकूल नहीं है।
  • पारंपरिक इंटरनेट की तुलना में मेटावर्स के लिए मानकों और प्रोटोकॉल के व्यापक और अधिक जटिल सेट की आवश्यकता होगी।

क्वांटम कंप्यूटिंग

  • क्वांटम कंप्यूटिंग को कंप्यूटर का भविष्य माना जा रहा है। पारंपरिक कंप्यूटर पर काम करते हैं, वहीं क्वांटम कंप्यूटर में प्राथमिक इकाई होती है। पारंपरिक कंप्यूटर में हर बिट की वैल्यू 0 (जीरो) या 1 (वन) होती है। कंप्यूटर इस जीरो और वन की भाषा में ही हर कमांड को समझता है और उसके अनुरूप कार्य करता है।
  • विशेषताएं: क्यूबिट यानी क्वांटम बिट एक साथ जीरो और वन दोनों को स्टोर कर सकता है। इसका मतलब यह है कि दो क्यूबिट में एक साथ चार वैल्यू रह सकती है। यही खूबी इसे खास बनाती है।
  • एक साथ चार वैल्यू रखने के कारण इसकी क्षमता और स्पीड पारंपरिक कंप्यूटर से ज्यादा होगी।
  • क्वांटम कंप्यूटर अभी अवधारणा के स्तर पर ही है, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह पारंपरिक कंप्यूटिंग से बने उन सभी इनक्रिप्शन को तोड़ने में सक्षम होगा, जिनमें डेटा सुरक्षित रखे जाते हैं। क्वांटम कंप्यूटर की क्षमता को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी

  • ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसे वित्तीय कारोबार रिकॉर्ड करने के लिए प्रोग्राम किया गया है।
  • यह एक डिजिटल प्रणाली है, जिसमें एक इंटरनेट टेक्नोलॉजी की अंतर्निहित मजबूती है; जो अपने नेटवर्क पर समान जानकारी के ब्लॉक को संग्रहित कर सकता है।
  • ब्लॉकचेन का हर एक कंप्यूटर हर एक रिकॉर्ड के पूरे इतिहास का वर्णन कर सकता है। यह डेटाबेस कूटलिेखत (Database Encrypted) है और गोपनीय तरीके से दर्ज किया जाता है।
  • उपयोगः सूचना प्रौद्योगिकी और डाटा प्रबंधन में, सरकार और संगठनात्मक प्रशासन में, शिक्षा में, शेयर बाजार और कमोडिटीज में, सामाजिक नेटवर्क में, डिजिटल पहचान और प्रमाणीकरण में, मीडिया और बाजार में, ई-वोटिंग में।