एमएससीआई वैश्विक सूचकांक

विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) एक प्रमुख पहलू एमएससीआई (MSCI) जैसे वैश्विक सूचकांक हैं, जिसमें 16.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की इक्विटी परिसंपत्तियों का (30 जून, 2021 तक) बेंचमार्क सूचकांक तैयार किया गया है। सबसे लोकप्रिय एमएससीआई (MSCI) सूचकांकों में से एक एमएससीआई (MSCI) इमर्जिंग मार्केट (EM) सूचकांक है, जो भारत सहित 25 देशों के उभरते बाजार में बड़ी और मिड-कैप कंपनियों के इक्विटी निष्पादन को दर्शाते हैं। इसे 2001 में शुरू किया गया था।

  • MSCI EM इंडेक्स आज उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं में 1420 सूचीबद्ध संस्थाओं को सम्मिलित करता है। कंपनियों को सूचकांक में शामिल किए जाने के लिए पूर्ण बाजार पूंजीकरण, फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण, स्टॉक तरलता और विदेशी समावेश फैक्टर से संबंधित कुछ न्यूनतम मानदंडों को पूरा करना होता है।