हाल ही में, सरकार ने एकमुश्त कोविड-19 राहत के रूप में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए मध्या“न भोजन (मिड-डे मील) योजना में खाना पकाने के लागत घटक के अपने हिस्से को प्रत्यक्षतः उनके बैंक खातों में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।
मध्याह्न भोजन योजना
|
अन्य प्रमुख तथ्यः कोविड-19 के कारण, देश भर में कई सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय विगत कई महीनों से बंद हैं। इससे विद्यालयी छात्र मध्या“न भोजन योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले उनके दैनिक गर्म व पके भोजन से वंचित हो गए हैं।