यह अधिनियम पत्तन अवसंरचना के विस्तार को बढ़ावा देने तथा व्यापार तथा वाणिज्य को सुगम बनाने हेतु लाया गया है। यह निर्णय प्रक्रिया का विकेंद्रीकरण करने तथा प्रमुख पत्तनाें के प्रवंधन में व्यवसायीकरण को बढ़ाबा प्रदान करने हेतु लाया गया है। इसका प्रमुख उद्देश्य पतनों के संचालन में पारदर्शिता लाना है।
विशेषताः इस विधेयक में महापत्तन प्राधिकरण बोर्ड की स्थापना का प्रावधान है ये बोर्ड मौजूदा बंदरगाह न्यासों का स्थान लेंगे।