यह नीति सतत् तरीके से आर्थिक वृद्धि और विकास के लिए समुदाय, किसानों, गैर-सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्र संस्थानों, सरकारी एजेंसियों और वन विभाग के सहयोग से पर्यावरण अनुकूल राष्ट्रीय राजमार्ग विकसित करता है।
उद्देश्य
राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति, 2016: क्षेत्रीय हवाई संपर्क एवं पर्यटन को बढ़ावा देने तथा रोजगार सृजन के लिये एकीकृत पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से यह नीति तैयार की गई थी।
राष्ट्रीय एयर कार्गो नीति (NACP), 2019: इस नीति के माध्यम से वर्ष 2025 तक शीर्ष पांच हवाई माल परिवहन बाजार में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। नीति में घरेलू कार्गो, अंतरराष्ट्रीय कार्गो तथा पारगमन अंतरराष्ट्रीय कार्गो को शामिल किया गया है तथा वर्ष 2026-27 सभी बड़े हवाई अड्डों पर हवाई माल परिवहन केंद्र सृजित करने पर जोर दिया गया है।