हरित राजमार्ग 2015

यह नीति सतत् तरीके से आर्थिक वृद्धि और विकास के लिए समुदाय, किसानों, गैर-सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्र संस्थानों, सरकारी एजेंसियों और वन विभाग के सहयोग से पर्यावरण अनुकूल राष्ट्रीय राजमार्ग विकसित करता है।

उद्देश्य

  • राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ-साथ वृक्षारोपण के लिए नीतिगत ढांचा तैयार करना।
  • वायु प्रदूषण और धूल के प्रभावों को कम करना क्योंकि वृक्षों और झाड़ियों को वायु प्रदूषकों के लिए प्राकृतिक उन्मूलक के रूप में जाना जाता है।
  • गर्मी के दौरान तपती गर्म सड़कों पर अति आवश्यक छाया प्रदान करना।
  • वाहनों की संख्या में वृद्धि की वजह से हमेशा बढ़ने वाले ध्वनि प्रदूषण के प्रभाव को कम करनाः
  • तटबंध ढलावों पर मिट्टी के कटाव को रोकना
  • आने वाले वाहनों की हेड लाइट की रोशनी को रोकना
  • हवा और आने वाले विकिरण के प्रभाव को कम करना
  • स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजित करना।

राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति, 2016: क्षेत्रीय हवाई संपर्क एवं पर्यटन को बढ़ावा देने तथा रोजगार सृजन के लिये एकीकृत पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से यह नीति तैयार की गई थी।

राष्ट्रीय एयर कार्गो नीति (NACP), 2019: इस नीति के माध्यम से वर्ष 2025 तक शीर्ष पांच हवाई माल परिवहन बाजार में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। नीति में घरेलू कार्गो, अंतरराष्ट्रीय कार्गो तथा पारगमन अंतरराष्ट्रीय कार्गो को शामिल किया गया है तथा वर्ष 2026-27 सभी बड़े हवाई अड्डों पर हवाई माल परिवहन केंद्र सृजित करने पर जोर दिया गया है।