इंडियन राइनो विजन 2020

अप्रैल 2021 में ‘इंडियन राइनो विजन’ 2020 (Indian Rhino Vision 2020- IRV2020) के तहत असम स्थित मानस नेशनल पार्क (Mansa National Park) में दो गैंडों (Rhinos) को स्थानांतरित करने के साथ IRV 2020 अपने लक्ष्य के और अधिक करीब पहुंच गया है।

प्रमुख बिंदुः इसे वर्ष 2005 में शुरू किया गया। भारतीय राइनो विजन 2020 के तहत वर्ष 2020 तक भारतीय राज्य असम में स्थित सात संरक्षित क्षेत्रों में फैले एक सींग वाले गैंडों की आबादी को बढ़ाकर कम-से-कम 3,000 से अधिक करने का एक महत्त्वाकांक्षी प्रयास था।

  • सात संरक्षित क्षेत्रों में काजीरंगा (Kaziranga), पोबितोरा (Pobitora), ओरांग नेशनल पार्क (Orang National Park), मानस नेशनल पार्क (Manbs National Park), लोखोवा वन्यजीव अभयारण्य (Laokhowa Wildlife Sanctuary), बुराचौरी वन्यजीव अभयारण्य (Burachapori Wildlife Sanctuary) और डिब्रु सैखोवा वन्यजीव अभयारण्य (Dibru Saikhowa Wildlife Sanctuary) शामिल हैं।
  • IRV 2020 का उद्देश्य एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जंगली जीवों का हस्तांतरण करना है। इसके तहत काजीरंगा नेशनल पार्क जैसे सघन गैंडों की आबादी वाले क्षेत्र से मानस नेशनल पार्क, जहां आबादी कम है, में गैंडों को हस्तांतरण किया जाना है।