अप्रैल 2021 में ‘इंडियन राइनो विजन’ 2020 (Indian Rhino Vision 2020- IRV2020) के तहत असम स्थित मानस नेशनल पार्क (Mansa National Park) में दो गैंडों (Rhinos) को स्थानांतरित करने के साथ IRV 2020 अपने लक्ष्य के और अधिक करीब पहुंच गया है।
प्रमुख बिंदुः इसे वर्ष 2005 में शुरू किया गया। भारतीय राइनो विजन 2020 के तहत वर्ष 2020 तक भारतीय राज्य असम में स्थित सात संरक्षित क्षेत्रों में फैले एक सींग वाले गैंडों की आबादी को बढ़ाकर कम-से-कम 3,000 से अधिक करने का एक महत्त्वाकांक्षी प्रयास था।