भारत-भूटान जल-विद्युत परियोजना

भारत एवं भूटान ने जल-विद्युत परियोजना के संबंध में प्रथम जॉइंट वेंचर के लिए संधि पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • 600 मेगावाट की खोलोगछू परियोजना का निर्माण भूटान के अल्प विकसित पूर्वी क्षेत्र त्रशियांगत्से में किया जाएगा, जिसे वर्ष 2025 के द्वितीय छमाही में पूर्ण होने की संभावना है।
  • इस जॉइंट वेंचर के भागीदार सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (भारत) और ड्रक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (भूटान) हैं।
  • खोलोंगछू परियोजना वस्तुतः जॉइंट वेंचर मॉडल के तहत 2,120 मेगावाट क्षमता की जल विद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए वर्ष 2014 में सहमत चार अतिरिक्त परियोजनाओं में से एक है। अन्य तीन जॉइंट वेंचर हैं: बुनाखा (180 मेगावाट), वांगचू (570 मेगावाट) और चमखरछू (770 मेगावाट)।