भारत तथा भूटान ने थिम्फू में संयुक्त रूप से ‘ग्राउंड अर्थ स्टेशन एवं सैटकॉम नेटवर्क’ (Ground Earth Station and SATCOM network) का शुभारंभ किया। ग्राउंड अर्थ स्टेशन के माध्यम से भूटान, भारत के दक्षिण एशिया उपग्रह का उपयोग कर सकेगा।
इसरो द्वारा ‘ग्राउंड अर्थ स्टेशन’ का निर्माण 7 करोड़ रुपये की लागत से थिम्फू में किया गया है। साउथ एशिया सैटेलाइट का प्रक्षेपण वर्ष 2017 में किया गया था।
इसरो के ग्राउंड अर्थ स्टेशन से भूटान में संचार, सार्वजनिक प्रसारण और आपदा प्रबंधन के कवरेज में वृद्धि होगी। इसके अलावा दोनों देश छोटे उपग्रहों के निर्माण और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के उपयोग में भी सहयोग करेंगे।