अक्टूबर, 2021 को नई दिल्ली में फ्रांसीसी और भारतीय सरकारों के बीच आयोजित एक समारोह में, भारत आधिकारिक तौर पर ‘प्रकृति और लोगों के लिए उच्च आकांक्षा गठबंधन’ (High Ambition Coalition for Nature and People) में शामिल हो गया है।
सतत विकास प्रकोष्ठ कोयला मंत्रालय ने देश में कोयला खनन को पर्यावरण के दृष्टिकोण से सतत बनाने के उद्देश्य से ‘सतत विकास प्रकोष्ठ’ स्थापित किया गया। यह निर्णय इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि भविष्य में बहुत-सी निजी कंपनियां कोयला खनन से जुड़ेंगी। इस प्रकोष्ठ का उद्देश्य खनन कार्य बंद होने के बाद पर्यावरण को होने वाले नुकसान से निपटना है।
|