ई-सम्‍पदा मोबाइल ऐप

नागरिकों के जीवन की सुगमता सुनिश्चित करते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के उद्देश्य के अनुरूप आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सम्पदा निदेशालय (Directorate of Estates) ने 25 दिसंबर, 2020 को ई-सम्पदा मोबाइल ऐप (e-Sampada Mobile App) राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर एक नया वेब पोर्टल भी जारी किया गया।

  • ई-सम्पदा का विकास विभिन्न प्रक्रियाओं को सरल बनाने और पूरे भारत में इस प्रणाली में एकरूपता लाने के लिए किया है।

मुख्य बिंदुः यह नया एप्लीकेशन एक लाख से ज्यादा सरकारी रिहायशी आवासों के आवंटन, 28 शहरों में स्थित 45 कार्यालय परिसरों में सरकारी संगठनों के लिए कार्यालय के स्थान का आवंटन, 1,176 हॉलिडे होम रूम्स तथा सामाजिक समारोहों के लिए 5 अशोक रोड जैसे स्थलों की बुकिंग आदि जैसी सभी सेवाओं के लिए सिंगल विंडो उपलब्ध कराता है।

  • ‘एक देश, एक प्रणाली’ उपलब्ध कराने के प्रयास के तहत सम्पदा निदेशालय की पहले की चार वेबसाइट्स और दो मोबाइल ऐस को एक में एकीकृत कर दिया गया है, जिससे देश भर में सभी सेवाओं को एक ही मंच पर उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त होता है।
  • यह विभिन्न भूसंपत्ति सेवाओं जैसे आवंटन, अवधारण, नियमितीकरण और अदेयता प्रमाणपत्र आदि प्रदान करने में पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • यह सुविधा भारत सरकार के अधिकारियों/विभागों के लिए जीवन को आसान बनाने में मदद करेगी क्योंकि इसके तहत सभी सेवाओं का एकल खिड़की पर ऑनलाइन लाभ उठाया जा सकता है।
  • परिसंपत्तियों के उपयोग तथा सेवाओं के वितरण की रियल टाइम जानकारी प्राप्त हो सकेगी, जिससे संसाधनों का सर्वोत्कृष्ट उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा। स्वचालित प्रक्रियाओं से मानवीय हस्तक्षेप में कमी आएगी और इससे पारदर्शिता में वृद्धि भी होगी।
  • यह पोर्टल पूरे भारत में उपयोगकर्ताओं की शिकायतों को दर्ज करने, दस्तावेज प्रस्तुत करने और वर्चुअल सुनवाई में उपस्थित होने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है।
  • यह प्रशासनिक लागत में कमी लाएगा तथा डायरेक्टरेट ऑफ एस्टेट के चक्कर लगाने में व्यय होने वाले समय को कम करेगा और संसाधनों को बचाएगा।