नागरिकों के जीवन की सुगमता सुनिश्चित करते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के उद्देश्य के अनुरूप आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सम्पदा निदेशालय (Directorate of Estates) ने 25 दिसंबर, 2020 को ई-सम्पदा मोबाइल ऐप (e-Sampada Mobile App) राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर एक नया वेब पोर्टल भी जारी किया गया।
मुख्य बिंदुः यह नया एप्लीकेशन एक लाख से ज्यादा सरकारी रिहायशी आवासों के आवंटन, 28 शहरों में स्थित 45 कार्यालय परिसरों में सरकारी संगठनों के लिए कार्यालय के स्थान का आवंटन, 1,176 हॉलिडे होम रूम्स तथा सामाजिक समारोहों के लिए 5 अशोक रोड जैसे स्थलों की बुकिंग आदि जैसी सभी सेवाओं के लिए सिंगल विंडो उपलब्ध कराता है।