दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम)

यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जून 2011 में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के पुनर्गठन संस्करण के रूप में शुरू की गई थी।

  • इस मिशन का उद्देश्यः ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए कुशल और प्रभावी संस्थागत मंच तैयार करना है, जिससे उन्हें स्थायी आजीविका संवर्द्धन के माध्यत से घरेलू आय में वृद्धि होने के साथ-साथ वित्तीय स्थिति में सुधार हो सके। नवंबर 2015 में इस कार्यक्रम का नाम बदलकर दीनदयाल अंत्योदय योजना कर दिया गया।

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन

इसे आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा 23 सितंबर, 2013 को मौजूदा स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के स्थान पर शुरू किया गया था।

  • इस मिशन का उद्देश्य शहरों में लाभोन्मुख स्वरोजगार एवं
  • कौशल आधारित रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है ताकि शहरी गरीब परिवारों की गरीबी एवं उनकी कठिनाईयों को दूर किया जा सके।