आईसीएआर का डेटा रिकवरी केंद्रः कृषि मेघ

प्रमुख कृषि अनुसंधान निकाय आईसीएआर के डेटा की सुरक्षा के लिए 2020 को हैदराबाद में एक डेटा रिकवरी सेंटर- ‘कृषि मेघ’ की शुरुआत की गई है।

मुख्य बिंदुः नवीन डेटा रिकवरी सेंटर की स्थापना हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (NAARM) में की गई है। कृषि मेघ की स्थापना सरकार और विश्व बैंक दोनों द्वारा वित्त पोषित राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत की गई है। कृषि मेघ का निर्माण भारत में कृषि के क्षेत्र में जिोखम कम करने, गुणवत्ता बढ़ाने, ई-प्रशासन की उपलब्धता और पहुंच, शोध, विस्तार एवं शिक्षा के लिए किया गया है।