जलवायु प्रतिरोधी प्रौद्योगिकियों को अपनाने के संबंध में जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से विशेष गुणों वाली फसलों की 35 किस्मों को राष्ट्र को समर्पित किया गया है।
आई-सी-ए-आर- द्वारा विशेष लक्षणों वाली इन फसली किस्मों को जलवायु परिवर्तन एवं कुपोषण जैसी दोहरी चुनौतियों का समाधान करने के लिये विकसित किया गया है। ये फसलें जलवायु प्रतिरोधी तथा उच्च पोषक तत्त्व सामग्री जैसी विशेषताओं से युक्त है।
इन विशेष गुणों वाली फसलों में कुछ ऐसी किस्में भी शामिल हैं, जिनमें मानव व पशु स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले पोषण-विरोधी कारक पाए जाते हैं।