नवम्बर, 2021 में ग्लास्गो में CoP26 वैश्विक जलवायु सम्मेलन में नेताओं ने दशक के अंत तक वनों की कटाई को रोकने और धीमी जलवायु परिवर्तन में मदद करने के लिये मीथेन के उत्सर्जन को कम करने का संकल्प लिया है।
प्रमुख तथ्य शिखर सम्मेलन में भारत की प्रतिबद्धताएँ: भारत की ओर से COP-26 में जलवायु कार्रवाई के लिये पांच प्रतिबद्धताएं प्रस्तुत की गईं, जिन्हें ‘पंचामृत’ कहा गया, इनमें शामिल हैं:
|