अरविन्द मायाराम समिति

यह समिति FDI और FII को परिभाषित करने के लिए 2013 में गठित की गई थी इसी समिति ने रक्षा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को 26% से बढाकर 49% करने की सिफारिश की थी तथा ब्रांड खुदरा कारोबार में भी विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की सीमा को 51% से बढाकर 74% करने का सुझाव दिया था।

  • FDI के सम्बन्ध में इस समिति की सिफारिश थी की किसी सुचिबद्ध कंपनी में 10% या उससे अधिक के विदेशी निवेश को विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की श्रेणी में रखा जाए और थ्प्प् के सम्बन्ध में यह था की 10% से कम इक्विटी भुगतान वाले अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयर या डिवेंचर द्वारा किये जाने वाले किसी भी निवेश को इसके तहत रखा जायेगा।