यह समिति FDI और FII को परिभाषित करने के लिए 2013 में गठित की गई थी इसी समिति ने रक्षा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को 26% से बढाकर 49% करने की सिफारिश की थी तथा ब्रांड खुदरा कारोबार में भी विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की सीमा को 51% से बढाकर 74% करने का सुझाव दिया था।