आजादी का अमृत महोत्सव

मार्च, 2021 को महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च प्रारंभ करने के 91 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री ने गुजरात स्थित साबरमती आश्रम से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi ka Amrut Mahotsav) का शुभारंभ किया।

  • ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की एकश्रृंखला है। इस महोत्सव को पूरे देश में जनांदोलन के रूप में मनाया जाएगा।
  • मुख्य बिंदुः ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत शुरुआती कार्यक्रमों का आयोजन 12 मार्च, 2021 से यानी 15 अगस्त, 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने से 75 सप्ताह पहले से प्रारंभ किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक दांडी मार्च की स्मृति में अहमदाबाद से नवसारी के दांडी तक 386 किलोमीटर की पदयात्र को रवाना किया।
  • इस अवसर पर ‘भारत@75’ (India@75) थीम के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के शुरुआती कार्यक्रमों जैसे फिल्म, गीत, आत्मनिर्भर चरखा तथा आत्मनिर्भर इन्क्यूबेटर का आदि का भी उद्घाटन किया गया।
  • स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में नीतियों और योजनाओं को तैयार करने के लिए गृहमंत्री की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय क्रियान्वयन समिति बनाई गई है।