वायु (प्रदूषण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981

वायु प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन के उद्देश्य से वर्ष 1981 में संसद द्वारा वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम लागू किया गया।

  • अधिनियम में मुख्यतः मोटर गाड़ियों और अन्य कारखानों से निकलने वाले धुएं और गंदगी का स्तर निर्धारित करने तथा नियंत्रित करने का प्रावधान है।
  • 1987 में इस अधिनियम में शोर प्रदूषण को भी शामिल किया गया।
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को वायु प्रदूषण अधिनियम लागू करने का अधिकार दिया गया। अनुच्छेद 19 के तहत यह राज्य बोर्डों के साथ तालमेल बिठाने का प्रयास करता है।