वर्ष 1945 में शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देकर शांति और सुरक्षा में योगदान देने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की स्थापना की गई। इसका मुख्यालय पेरिस में स्थित है।
यूनेस्को शिक्षा, प्राकृतिक विज्ञान, सामाजिक और मानव विज्ञान, संस्कृति, संचार और सूचना के क्षेत्रों में अपने कार्यक्रमों को लागू करता है। यह शैक्षिक उपलब्धियों के पुरस्कार देने के अलावा विश्व धरोहर स्थलों को भी सूचीबद्ध करता है। भारत में दिसंबर, 2019 तक 38 विरासत स्थल सूचीबद्ध हैं। यूएसए ने संगठन की सदस्यता छोड़ दी है।