भारत सरकार, पर्यटन मंत्रालय (MoT) ने 2014-15 में देश में थीम आधारित पर्यटन परिपथ के एकीकृत विकास के लिए स्वदेश दर्शन योजना (सेंट्रल सेक्टर स्कीम) शुरू की। इस योजना का भारत सरकार की अन्य योजनाओं (जैसे स्वच्छ भारत अभियान, कौशल भारत, मेक इन इंडिया इत्यादि) के साथ तालमेल बैठाया गया है, जिससे पर्यटन क्षेत्र की क्षमता का उपयोग कर रोजगार सृजन का प्रमुख इंजन बनाया जा सके।
मिशन के उद्देश्य
योजनाबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर पर्यटक क्षमता वाले परिपथों को विकसित करना।
पर्यटन परिपथ की परिभाषा
पर्यटन परिपथ को एक मार्ग के रूप में परिभाषित किया गया है; जिसमें कम से कम तीन प्रमुख अलग-अलग पर्यटन स्थल हैं।
योजना की संकल्पना आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के एक प्रमुऽ इंजन के रूप में पर्यटन को स्थापित करना।
|