भारत बीपीओ संवर्द्धन योजना (आईबीपीएस) डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत बीपीओ/आईटीईएस परिचालनों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरुआत की गई है। यह योजना कुछ शहरों और उत्तर-पूर्व क्षेत्र (एनईआर) राज्यों को छोड़कर पूरे देश में लागू है, जो आईटी-आईटीईएस उद्योगों का विकास कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करेगा। उत्तर-पूर्व बीपीओ संवर्द्धन योजना (NEBPS) को अलग से लॉन्च किया गया है।