किफ़ायती परिवहन की दिशा में सतत वैकल्पिक (स्टैट) पहल

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा अक्टूबर 2018 में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (CGD) तेल विपणन कंपनियों (CGD) के साथ मिलकर स्टैट (SATAT) पहल की शुरुआत की गई है।

  • स्टैट पहल का उद्देश्य संपीड़ित बायो-गैस उत्पादन संयंत्रा की स्थापना करके ऑटोमोटिव ईंधन के रूप में इसके उपयोग को बढ़ावा देना है। संपीड़ित बायो-गैस अपनी रचना और ऊर्जा क्षमता में व्यावसायिक रूप से उपलब्ध प्राकृतिक गैस के समान है। यह एक विकासात्मक प्रयास है, जिससे वाहन-उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ किसानों और उद्यमियों को भी लाभ होगा।
  • इस महत्वपूर्ण कदम से किफायती परिवहन ईंधन की उपलब्धता को बढ़ावा मिलेगा। कृषि अवशेषों, पशुओं के गोबर से किसानों को एक अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी। इस पहल से नगरपालिका के ठोस कचरे का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा।

महत्व

  • जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन; कार्बन उत्सर्जन और प्रदूषण में कमी; किसानों के लिए अतिरिक्त राजस्व स्रोत; ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं रोजगार में उद्यमशीलता को बढ़ावा; जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों को प्राप्त करने में राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का समर्थन; प्राकृतिक गैस और कच्चे तेल के आयात में कमी; कच्चे तेल / गैस की कीमत में उतार-चढ़ाव के प्रति सुरक्षा आदि इससे प्राप्त होने वाले लाभ हैं।