14 अक्टूबर, 2019 को नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन (Anne McClain) पर उसके पति ने आरोप लगाया कि नासा के अन्तरिक्ष स्टेशन से जुड़े कंप्यूटर की मदद से ऐनी ने उसके निजी बैंक खाते से धन हस्तांतरित किया। गोपनीयता के इस कथित उल्लंघन की जांच नासा के महानिरीक्षक कार्यालय द्वारा की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर किए गए किसी अपराध के लिए अंतर-सरकारी समझौता (IGA) कानून लागू होता है। इस समझौते के अनुच्छेद 22 के अंतर्गत इसमें शामिल देश से संबंधित नागरिक पर उस देश द्वारा निर्धारित कानून के अनुसार कार्यवाही का प्रावधान है। इसलिए पहले अंतरिक्ष अपराध के लिए ऐनी मैकक्लेन पर अमेरिका के कानून लागू होंगे।
चुनौतियां
|