यातायात का सुरक्षित और सुचारु प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सेतु भारतम् कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इसके अंतर्गत मानव रहित क्रासिंग के स्थान पर रोड ओवर ब्रिजों (आरओबीज) और रोड अंडर ब्रिजों (आरयूबीज) का निर्माण किया जाएगा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तावित 174 आरओबीज/आरयूबीज में से 91 के निर्माण की मंजूरी प्रदान की गई, जिनके लिए 7,104.72 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। स्वीकृत 91 आरओबीज/आरयूबीज में से 59 का कार्य विभिन्न चरणों में है।