वर्ल्ड बैंक के साथ मिलकर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (जहाजरानी मंत्रालय) द्वारा राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (NW) पर नौवहन की क्षमता वृद्धि के लिए जलमार्ग विकास परियोजना (JMVP) कार्यान्वित की जा रही है। यह परियोजना देश में लॉजिस्टिक लागत को कम करने के साथ ही परिवहन की एक वैकल्पिक प्रणाली प्रदान करेगी, जो पर्यावरण अनुकूल और लागत प्रभावी होगी। मार्च, 2023 तक परियोजना के पूरा होने की संभावना है।