नीति आयोग ने दिसंबर, 2019 को सतत् विकास लक्ष्य भारत सूचकांक (Sustainable Development Goal India Index) के दूसरे संस्करण में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन पर एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें पिछले वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी केरल इस सूची में प्रथम स्थान पर रहा।
एसडीजी इंडिया इंडेक्स का उद्देश्य देश और इसके राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक तथा पर्यावरणीय स्थिति पर समग्र दृष्टिकोण प्रदान करना है। यह सभी भारतीय राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के प्रदर्शन का समग्र मूल्यांकन प्रदान करने तथा नेताओं एवं परिवर्तनकारियों को सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय मापदंडों पर अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है।
प्रमुख्य बिंदु नीति आयोग द्वारा जारी वर्ष 2019 के सूचकांक में केरल (70) का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा; जबकि बिहार (50) इस सूची में सबसे निचले स्थान पर रहा।
|