सस्टेनेबल मोबिलिटी फॉर ऑल (Sustainable Mobility for All - SuM4All) पहल द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, परिवहन क्षेत्र में संवहनीयता (sustainability) प्राप्त करने और संयुक्त राष्ट्र द्वारा बनाए गए सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को प्राप्त करने की दिशा में कोई भी देश सफल नहीं हुआ है।
विशेषताएं
23 अक्टूबर, 2019 को जारी की गई रिपोर्ट में ग्लोबल रोडमैप फॉर एक्शन (Global Roadmap for Action) को शामिल किया गया है। यह चार नीतिगत लक्ष्यों- सार्वभौमिक पहुंच, दक्षता, हरित गतिशीलता और सुरक्षा को प्राप्त करने के लिए नीतिगत उपायों की एक सूची प्रदान करता है।
SuM4All पहल 2017 में शुरू की गई SuM4All पहल बहुपक्षीय मंच है, जो सतत विकास लक्ष्य को लागू करने और सामूहिक रूप से परिवहन क्षेत्र में बदलाव के लिए 55 सार्वजनिक एवं निजी संगठनों तथा कंपनियों को एक साथ लाता है।
|