भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 1 जनवरी, 2020 को ‘मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफायर- मणि’ (MANI) नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारम्भ किया। यह ऐप मुद्रा नोटों के मूल्यवर्ग की पहचान करने में दृष्टिबाधित व्यक्तियों को सक्षम बनाता है। हालांकि यह मोबाइल एप्लिकेशन किसी नोट के वास्तविक या नकली होने के प्रमाणन हेतु नहीं है।
यह एप्लिकेशन महात्मा गांधी श्रृंखला तथा महात्मा गांधी की नईश्रृंखला के नोटों के फ्रंट या रिवर्स साइड या आधे मुड़े हुए नोट के हिस्से की पहचान करने में सक्षम है।
आवश्यकता
केंद्रीय बैंक ने नवंबर 2016 में विमुद्रीकरण के बाद आकार और डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलावों के साथ, ‘महात्मा गांधी की नई सीरीज’ के तहत कई मुद्रा नोट जारी किए।
नई श्रृंखला के तहत, पिछले कुछ वर्षों में ₹10, ₹20, ₹50, ₹100, ₹200, ₹500 तथा ₹2,000 के नए बैंक नोट जारी किए गए हैं। हालांकि इन नए करेंसी नोटों की पहचान करने में दृष्टिबाधित लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
मुख्य बिंदु
|