अक्टूबर, 2019 में सरकार द्वारा ‘प्रकाश’ पोर्टल को लॉन्च किया गया। इस पोर्टल का उद्देश्य सभी हितधारकों यथा विद्युत मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया, रेलवे और विद्युत उपक्रमों के बीच कोयला आपूर्ति के लिए बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना है।
प्रकाश पोर्टल ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता और इष्टतम उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कोयला कंपनियां प्रभावी उत्पादन योजना के लिए पावर स्टेशनों पर स्टॉक और कोयले की आवश्यकता को ट्रैक कर सकेंगी।