मार्च, 2019 को कैबिनेट कमेटी ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 2×660MW खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट (STPP) और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अमेलिया कोयला खदान एवं बक्सर टीपीपी के लिए निवेश की मंजूरी दी।
यह परियोजना टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित की जाएगी, जो भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एक मिनी रत्न सीपीएसयू है।
खुर्जा एसटीपीपी सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी, जिसमें 660 मेगावाट की क्षमता की दो इकाई स्थापित की जाएगी। यह पर्यावरण रक्षा के नवीनतम उत्सर्जन नियंत्राण तकनीक से लैस होगी, जो बिजली पैदा करने के लिए कम ईंधन का उपयोग करेगी।
खुर्जा एसटीपीपी से उत्तरी क्षेत्र और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के घाटे में चलने वाली बिजली क्षेत्र में सुधार होगा।