यह बुजुर्गों (60 वर्ष से अधिक आयु) के लिए पेंशन योजना है, जिसे 2017 में शुरू किया गया था और यह 31 मार्च, 2020 तक उपलब्ध है।
महत्वपूर्ण विशेषताएं
इस योजना में 10 वर्षों के लिए प्रतिवर्ष देय 8% (8.30% प्रभावी के बराबर) प्रतिवर्ष 8% का सुनिश्चित रिटर्न उपलब्ध है।
पॉलिसी अवधि 10 वर्ष की होती है और जीवित रहने पर, पेंशनर अंतिम पेंशन किस्त के साथ खरीद मूल्य के लिए हकदार होता है; जबकि मृत्यु पर, पेंशनर को खरीद मूल्य का भुगतान किया जाएगा।
निवेश की सीमा 15 लाख/वरिष्ठ नागरिक है।
न्यूनतम पेंशनः 1,000 रुपए/-प्रतिमाह, 3,000 रुपए/- प्रति तिमाहीं, 6,000 रुपए/-प्रति छमाहीं, और 12,000 रुपए/-प्रतिवर्ष है।
अधिकतम पेंशनः 10,000 रुपए/-प्रतिमाह, 30,000 रुपए/- प्रति तिमाहीं, 60,000 रुपए/-प्रति छमाहीं और 1,20,000 रुपए/- प्रतिवर्ष है।