27 जुलाई, 2018 को मिशन सत्यनिष्ठा शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य सभी रेलवे कर्मचारियों को नैतिकता का पालन करने और काम में ईमानदारी के उच्च मानकों को बनाए रखने की आवश्यकता के बारे में संवेदनशील बनाना है। इसके अन्य उद्देश्यों मेंव्यक्तिगत व सार्वजनिक जीवन में नैतिकता की आवश्यकता और मूल्य को समझने तथा जीवन एवं लोक प्रशासन में नैतिक दुविधाओं से निपटने के लिए हर कर्मचारी का प्रशिक्षण आदि शामिल हैं। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि सभी रेलवे कर्मचारी त्रुटिहीन आचरण और ईमानदारी का पालन करें, इसलिए यह योजना रेलवे कर्मचारियों के नैतिक प्रदर्शन मूल्यांकन के लिए एक स्वागत योग्य कदम है।