तत्व, प्रमुख स्रोत और प्रमुख कार्य

जीव के लिये आवश्यक खनिज तत्त्व

खनिज तत्त्व

स्रोत

कमी के कारण होने वाली बिमारियां

कैल्शियम

दूध, पनीर, हरी सब्जियां, फलियां, अनाज, अंडे, मछली

दांत एवं हड्डियां दुर्बल, शरीर की वृद्धि अवरुद्ध

फॉस्फोरस

दूध, मांस, अनाज, अंडे, मछली

दांत व हड्डियां कमजोर, शरीर की वृद्धि एवं कार्यिकी अवरुद्ध

गंधक

अंडे, मांस, पनीर, मछली, सेम

प्रोटीन की कमी तथा प्रोटीन उपापचय की गड़बड़ियां

पौटेशियम

मांस, दूध, अनाज, फल, हरी सब्जियां

निम्न रुधिर चाप, पेशियों की दुर्बलता, अंगघात की आशंका

क्लोरीन

खाने वाला नमक

भूख की कमी, पेशियों की ऐंठन, थकावट

सोडियम

खाने वाला नमक

निम्न रुधिर चाप, भूख की कमी, पेशियों की ऐंठन, थकावट

जिंक

अनाज, दूध, मांस, अंडे, समुद्री भोजन

अवरुद्ध वृद्धि, खुरदरी त्वचा, जनन क्षमता का क्षय, भूख की कमी, दुर्बल सुरक्षा तंत्र

मैग्नीशियम

दूध, अनाज, मछली, मांस, हरी सब्जियां

उपापचयी अभिक्रियाओं की अनियमितता से विविध तंत्रों की कार्यिकी, जैसे कि तंत्रिका तंत्र की कार्यिकी प्रभावित

लौह

मांस, जिगर, मछली, राजमा, अंडे, फलियां अनाज, हरी सब्जियां

हीमोग्लोबिन की कमी रुधिरक्षीणता, दुर्बलता, शरीर का सुरक्षा तंत्र दुर्बल

फ्लोरीन

पीने वाला जल, चाय, समुद्री भोजन

दांतों की दुर्बलता और अधिकता से फ्लोरोसिस

अल्प तत्त्व

खनिज तत्त्व

स्रोत

कमी के कारण

आयोडीन

दूध, समुद्री भोजन, आयोडीन युक्त नमक

घेंघा, जड़मानवता

तांबा

मांस, मेवे, फलियां, हरी सब्जियां, समुद्री भोजन, अंडे, मछली

रुधिरक्षीणता, संयोजी ऊतकों और रुधिरवाहिनियां की दुर्बलता

मैंगनीज

मेवा, अनाज, हरी सब्जियां, चाय, फल

उपास्थि, अस्थि तथा संयोजी ऊतकों की वृद्धि में अनियमितता

कोबाल्ट

दूध, पनीर, मांस

रुधिरक्षीणता

सेलीनियम

मांस, अनाज, मछली, अंडे, समुद्री भोजन

पेशियों की पीड़ा, हृदयपेशी-क्षय

क्रोमियम

यीस्ट, समुद्री भोजन, कुछ सब्जियां, मांस

ग्लूकोज उपापचय तथा ऊर्जा उत्पादन की गड़बड़ियां