भारत सरकार ने ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 के प्रावधान के तहत 1 मार्च, 2002 को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) की स्थापना की है।
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो मिशन ऊर्जा दक्षता सेवाओं को ‘संस्थागत बनाना’ है। यह देश में वितरण तंत्रा को सक्षम कर ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करता है। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो का प्राथमिक उद्देश्य अर्थव्यवस्था में ऊर्जा गहनता को कम करना है।