यूएन कान्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट - अंकटाड (UN Conference On Trade and Development- UNCTAD) की विश्व निवेश रिपोर्ट 2018 के अनुसार 2017 में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के वैश्विक प्रवाह में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है।
विशेषताएं:
भारत के परिप्रेक्ष्य में
पृष्ठभूमि
अंकटाड 1991 से सालाना विश्व निवेश रिपोर्ट प्रकाशित करता है। प्रत्येक वर्ष की रिपोर्ट में दुनिया भर में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के नवीनतम रुझानों को शामिल किया जाता है और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश और विकास से संबंधित एक चयनित विषय का गहराई से विश्लेषण किया जाता है।