देश का 35वां संचार उपग्रह जीसैट-7A आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जियोसिनक्रोनस सेटेलाइट लांच व्हेकिल (GSLV-F 11) द्वारा अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया। यह इसरो की चौथी पीढ़ी का प्रक्षेपण यान है। GSLV-F 11 की यह 13वीं उड़ान है और सातवीं बार यह इंडीजेनस क्रायोनिक इंजन के साथ 19 दिसंबर, 2018 को लॉन्च किया गया।
इसमें 4 सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिनके जरिए तकरीबन 3.3 किलोवॉट बिजली पैदा की जा सकती है। जीसैट-7A से वायुसेना के एयरबेस इंटरलिंक होंगे, साथ ही इसके जरिए ड्रोन ऑपरेशंस में भी मदद मिलेगी, यानी इससे वायुसेना की नेटवर्किंग क्षमता मजबूत होगी।