नासा ने सूर्य के लिए पहला मिशन ‘पार्कर सोलर प्रोब’ को अगस्त 2018 को लॉन्च कियाहै, जो सूर्य के वायुमंडल और इसके बाहरी वातावरण, कोरोना का अन्वेषण कर रहा है।
मिशन के प्रमुख उद्देश्य
पार्कर सोलर प्रोब की विशेषताएं
कोरोना कोरोना प्लाज्मा से बना होता है और यह वायुमंडल की तरह सूर्य और तारों को चारों ओर से घेरे रहता है। अस्वाभाविक रूप से इसका तापमान सूर्य के सतह से 300 गुना ज्यादा होता है। इससे शक्तिशाली प्लाज्मा और तीव्र ऊर्जा वाले कणों का उत्सर्जन भी होता है, जो पृथ्वी पर स्थित पावर ग्रिड में गड़बड़ी ला सकता है। इस मिशन की सफलता से वैज्ञानिकों को पृथ्वी के अंतरिक्ष वातावरण में बदलाव की भविष्यवाणी करने में सक्षम बनाएंगे। |