भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जियोसिंक्रोनस उपग्रह प्रक्षेपण यान मार्क-III (जीएसएलवी एमके III-D2) के अपने दूसरे उड़ान से 14 नवंबर, 2018 को सतीश भवन अंतरिक्ष केन्द्र (एसडीएससी) श्रीहरिकोटा से जीसैट-29 (GSAT-29) संचार उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
जीएसएलवी एमके III-D2 को 3423 किलोग्राम वाले जीसैट-29 उपग्रह के साथ सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र के दूसरे प्रक्षेपण पैड से प्रक्षेपित किया गया। लगभग 17 मिनट के बाद इस प्रक्षेपण यान द्वारा योजना के अनुसार उपग्रह को जियोसिंक्रोनस स्थापन कक्ष (जीटीओ) में स्थापित कर दिया।
प्रमुख तथ्य
|