विश्व बैंक द्वारा जून, 2018 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ते हुये तापमान और बदलते मानसून वर्षा प्रतिरूप से वर्ष 2050 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 2-8 फीसदी नुकसान होने तथा लगभग आधी आबादी के जीवन स्तर में गिरावट होने का अनुमान है।
‘‘दक्षिण एशियाई हॉटस्पॉटः तापमान एवं वर्षण में परिवर्तन से जीवन स्तर पर प्रभाव’’ (South Asia's Hotspots : The Impact of Temperature use and Precipitation Changes on Living Standard) नाम से जारी इस रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण एशिया की आधी आबादी ऐसे स्थानों में रह रही है जिनके जीवन स्तर में इसके चलते अवनति होगी।
मुख्य तथ्य