ग्रीनहाउस गैस रिकॉर्ड स्तर पर: डब्ल्यूएमओ

नवंबर, 2018 को जारी विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के ग्रीनहाउस गैस बुलेटिन के अनुसार मुख्य ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कार्बन डाई-ऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रस ऑक्साइड अब पूर्व औद्योगिक स्तर से काफी ऊपर पहुंच चुकी हैं, और अब इस चलन में कमी का कोई संकेत नहीं है।

WMO संयुक्त राष्ट्र की मौसम एजेंसी है, और हर साल अपने ग्रीन हाउस गैस बुलेटिन प्रकाशित करता है। इस साल की रिपोर्ट में 2017 के आंकड़े शामिल हैं।

सीएफसी-11 या ट्राइक्लोरोफ्लोरोमेथेन (Trichlorofluoromethane) एक शक्तिशाली ग्रीन हाउस गैस और मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के तहत विनियमित समतापमंडलीय ओजोन क्षरण पदार्थ है। 2012 से, इसमें गिरावट की दर पिछले दशक के दौरान गिरावट की दर के लगभग दो-तिहाई तक धीमी हो गई है। जिसका प्रमुख कारण पूर्वी एशिया में होने वाली उत्सर्जन वृद्धि है।

कार्बन डाइ-ऑक्साइड

मीथेन

नाइट्रस ऑक्साइड

2017 में गैस की सांद्रता

405.5 पार्ट्स पर मिलियन (PPM)

1859 पार्ट्स पर बिलियन (PPB)

329.9 पार्ट्स पर बिलियन (PPB)`

वर्ष 1750 के मुकाबले 2017 में वृद्धि

146%

257%

122%

2016-2017 में सापेक्ष वृद्धि

0.55%

0.38%

0.27

पिछले 10 वर्षों में औसत वृद्धि

2.24 पीपीएम/वर्ष

6.9 पीपीबी/वर्ष

0.93 पीपीबी/वर्ष