Login
तीसरी योजना (1961-66)
द्वितीय पंचवर्षीय योजना के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था ने ‘टेक ऑफ स्टेज’ (Take of Stage) में प्रवेश किया।
भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘आत्म निर्भर व स्वतः स्फूर्तिवान’ बनाए जाने पर जोर।
भारत-चीन युद्ध (1962), भारत-पाक युद्ध (1965) और 1965-66 के दौरान भीषण सूखा पड़ जाने से तीसरी योजना पूरी तरह से असफल रही।
इस योजना में रुपए का अवमूल्यन किया गया।
वर्ष 1964 में रूस के सहयोग से बोकारो (झारखंड) में बोकारो ऑयरन एंड स्टील इंडस्ट्री की स्थापना की गई।
वर्ष 1964 में यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (यूटीआई) और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (आईडीबीआई) की स्थापना की गई।
वर्ष 1965 में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और कृषि कीमत आयोग (एपीसी) की स्थापना की गई।
पहली, दूसरी और तीसरी पंचवर्षीय योजना में सरकार ने ‘ट्रिकल डाउन थियरी’ का अनुसरण किया।
Related Content
1
12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17)
2
ग्यारहवीं योजना (2007-2012)
3
दसवीं योजना (2002-2007)
4
नौवीं योजना (1997-2002)
5
आठवीं योजना (1992-97)
6
वार्षिक योजनाएं
7
सातवीं योजना (1985-90)
8
छठी योजना (1980-85)
9
अनवरत योजना (1978-80)
10
पांचवीं योजना (1974-79)
Log Out
×
Are you sure you want to log-off?
Cancel