सरकार द्वारा विकलांगजनों को स्वरोजगार ऋण, शिक्षा ऋण, माइक्रो फायनेंस आदि की सुविधा कम ब्याज पर दी जा रही है। 27 जनवरी, 2016 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री द्वारा विकलांगों के लिए जॉब पोर्टल की शुरुआत की गई। यह एकल मंच पर निःशुल्क नौकरी के अवसर, स्वरोजगार ऋण, शिक्षा ऋण, कौशल प्रशिक्षण आदि प्रदान करता है। हाल ही में सरकार द्वारा ‘सुगम्य भारत अभियान' की शुरुआत की गई है।
इसके तहत स्कूलों, अस्पतालों, सरकारी दफ्तरों, बस अड्डों सहित सभी सार्वजनिक स्थलों को इस तरह विकसित किया जाएगा, ताकि विकलांगजन आसानी से इसका उपयोग कर सकें।