सर्कुलर अर्थव्यवस्था (Circular Economy) को संसाधनों के उपयोग की एक प्रणाली के रूप में प्रस्तुत किया जाता है जहां तत्वों में कटौती, पुनः उपयोग और रीसाइक्लिंग प्रचलित है। इसके अंतर्गत उत्पादन प्रक्रिया में तत्वों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की कोशिश की जाती है तथा कम से कम कच्चे सामग्री की बर्बादी हो इसका ध्यान रखा जाता है। साथ ही उत्पादन प्रक्रिया में बचे उत्पाद का पुनः इस्तेमाल हो सके तथा ये तत्त्व अपने उपयोगी जीवन के अंत में पुनः पर्यावरण में आसानी से लौट सके।
निर्माण सामाग्री को बेकार होने से बचाने के तरीके
|