राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन परियोजना


'वन नेशन वन एप्लीकेशन' (One Nation One Application) की तर्ज पर विकसित राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (National eVidhan Application- NeVA) परियोजना का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत के सभी विधानमंडलों को 'डिजिटल सदनोंमें परिवर्तित करना है, ताकि वे समस्त सरकारी कार्य को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कागज रहित मोड में निष्पादित करने में सक्षम हो सकें।

  • NeVAका उपयोग मोबाइल ऐप के आईओएस और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म और वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। सदस्य केंद्रित एप्लिकेशन के रूप में, NeVAकिसी सदन के दैनिक कामकाज से संबंधित सभी विषयों का समाधान करता है।