इंडियन टेंट टर्टल


ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है जिससे यह संकेत मिले हैं कि नर्मदा नदी में अवैध खनन के कारण इंडियन टेंट टर्टल (Indian Tent Turtles) विलुप्त होने के कगार पर है।

(Image Source: https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_tent_turtle)

  • इंडियन टेंट टर्टल (Indian Tent Turtles) को वैज्ञानिक रूप से 'पंगशुरा टेंटोरिया' (Pangshura tentoria) के नाम से जाना जाता है।
  • यह 'जियोमीडिडे' (Geoemydidae) परिवार की कछुए की एक प्रजाति है। प्रजाति भारत, नेपाल और बांग्लादेश के लिए स्थानिक है।
  • इसके पसंदीदा आवास ताजे जल की नदियाँ और दलदल हैं।
  • इंडियन टेंट टर्टल को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची -1 में सूचीबद्ध किया गया है और इस प्रकार इसे उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाती है।
  • इसे आईयूसीएन रेड लिस्ट में 'कम से कम चिंता' (least concern) श्रेणी और CITES में परिशिष्ट- II में सूचीबद्ध किया गया है।